भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी का कुरूद विधानसभा के 21 गाँवों दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान संपन्न.

 महासमुंद लोकसभा भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी सम्मानिया रूपकुमारी चौधरी जी का कुरूद विधानसभा के चारों मंडलों 21 गाँवों मे दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान एवं कार्यकर्ताओं का बैठक संपन्न हुआ ! कुरूद विधानसभा क्षेत्र भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क ग्राम भेंड्री, मोहरेंगा, हसदा, बड़े करेली, नारी, गोजी, संकरी, चिंवरी, अछोटी, अटंग, गोबरा, चडमुडिया, राखी, भांठागांव, मरौद, सेमरा, सुपेला, सिलघट, गाड़ाडीह, रामपुर, भठेली-भखारा के गाँवों में बाजे गाँजे के साथ जनसंपर्क कर मोदी जी को पुनः प्रधानमन्त्री बनाने के लिए जनता-जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जिताने के लिए निवेदन किये 



इस अवसर पर भाजपा नेताओं में विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी, विधानसभा संयोजक भानु चन्द्राकर, भाजपा प्रदेश सदस्य संध्या परघनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्षगण ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, गौकरण साहु, ज़िला पदाधिकारी त्रिलोकचंद जैन, रामस्वरूप साहु, बीरेन्द्र साहु, हरि सोनवानी, मंडल प्रभारीगण श्याम साहु, आदर्श चन्द्राकर, कृष्णकांत साहु, मंडल अध्यक्षगण- कुलेश्वर चन्द्राकर, पुस्पेन्द्र साहु, आनंद यदु, होरीलाल साहु, वरिष्ठ नेतागण सिंधु बैस, पूर्णिमा साहु, रामगोपाल देवांगन, नगर पंचायत भखारा अध्यक्ष पुस्पलता देवांगन, पंकज सिन्हा, छत्रपाल बैस, हरखचंद जैन, प्रभात बैस, डगेश्वर सोनकर, सतीश जैन, भीमदेव साहु, दुलेश्वर साहु, झागेश्वर ध्रुव, लोकेश साहु, बुधारूराम साहु, रजऊराम साहु, महिला मोर्चा अध्यक्षगण रश्मि साहु, हेमलता देवांगन, जागृति साहु, गितेशवरी साहु सोसल मीडिया पदाधिकारी कमलेश चन्द्राकर, प्रवीण रेड्डी सहित चारों मंडल के महामंत्रीगण, पदाधिकारीगण बूथ के अध्यक्षगण, सरपंचगण, जनपद सदस्यगण, पार्षदगण, ग्राम केन्द्र प्रभारीगण, शक्ति केन्द्र एवं सेक्टर के प्रभारीगण, गाँवों के वरिष्ठ कार्यकर्तागण, युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण, महिला मोर्चा के कार्यकर्तागण सभी गाँवों मे चुनाव प्रचार में सम्मिलित होकर रूपकुमारी चौधरी को विजय दिलाने एवं नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमन्त्री बनाने के लिए मतदाताओं से अपील किये 

भाजपा कुरूद विधानसभा की ओर से भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी, साथ में आये अतिथि नेताओं मे आशु चन्द्रवंशी, संध्या परघनिया, एवं कुरूद विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों, नेतागणो एवं कार्यकर्ताओं का जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ