![]() |
धमतरी- आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी सरकार बनाने एवं महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी जी को विजय दिलाने के संकल्प के साथ कार्ययोजना को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम सेमरा डी में बुथ क्रमांक 15 में बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का बैठक लिए। सेमरा डी में बूथ स्तर की बैठक के दौरान भाजपा की रीती नीति एवं प्रधानमंत्री मोदी जी के राष्ट्रहित कार्यों से प्रभावित होकर सेमरा डी के स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता डोमेश सोनबेर एवं ग्राम रीवागहन की सामाजिक महिला शीतल साहू ने बूथ समिती के सभी सदस्यों एवं ग्रामवासियो के समक्ष पूर्व विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू जी के करकमलो द्वारा भाजपा गमछा पहनकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, भाजयुमो कार्यकर्ता कोमल सार्वा, चंद्र कुमार साहू, सोहन साहू, साकेत साहू, कमल नारायण ध्रुव, मक्खन साहू, भारत साहू, होमेंद्र साहू, डेमन लाल साहू, गोकुल पटेल, देवेंद्र साहू, भानु राम साहू, हेमलाल निर्मलकर, कीर्ति साहू, लक्ष्मीनाथ यादव, कौशल साहू, धनेश्वर साहू, कुमेश्वर साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।