![]() |
धमतरी/रामसागर पारा में सतनामी समाज द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें वार्ड पार्षद श्यामा साहू के कार्यकाल के 5 साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने पार्षद के प्रयासों की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
![]() |
पार्षद श्यामा साहू ने अपने संबोधन में समाज की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने और विकास कार्यों को जारी रखने का भरोसा दिया। बैठक में सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष कपिल देशलहरे, रामसागर पारा सतनामी समाज के अध्यक्ष चंदू चंद्र कुमार बंजारे, सचिव आकाश बंजारे, उपाध्यक्ष राज कुमार कुर्रे, जयंत जांगड़े, राहुल बंजारे, नरेंद्र लहरें, और मीडिया प्रभारी देव कुर्रे सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
![]() |
इस मौके पर शिक्षा, रोजगार और सामुदायिक विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। समाज ने पार्षद श्यामा साहू को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए मिल-जुलकर समाज को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
जय सतनाम के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।