![]() |
सोमवार दिनांक 18 मार्च 2024 को शासकीय माध्यमिक शाला अधारी नवागांव वार्ड धमतरी में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह एवं शाला के समस्त बच्चों के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत न्योता भोजन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य नागेंद्र पांडे एवं संकुल बठेना के समन्वयक राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, खुमान सिंह ठाकुर प्रधान पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
आठवीं कक्षा के बच्चों को कक्षा छठवीं एवं सातवीं के द्वारा विदाई दी गई तथा मीनाक्षी बृजेश कुमार वर्मा शिक्षिका के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया इसमें बच्चों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक गण नागरिक गण और आए हुए सभी अतिथियों को खीर पूरी हलवा, चावल, दाल एवं मिक्स वेज सब्जी, रायता के साथ परोसा गया ।भोजन पकाने का कार्य शाला प्रबंधन समिति के सदस्य यास्मीन बानो, अजमेरी बेगम, शाहिज़ा बेगम, ममता नवरंग, टिकेश्वरी ध्रुव, आरती साहू इत्यादि के द्वारा किया गया सभी ने न्योता भोज का भरपूर आनंद उठाया, उपस्थित सभी जनों ने न्योता भोज की भूरि-भूरि प्रशंसा की
इस कार्यक्रम में शाला परिवार के सदस्य शिखा श्रीवास्तव, कमल किशोर साहू, मीनाक्षी वर्मा शिक्षक शिक्षिकाओं का तथा रसोईया सहायक एवं स्वीपर दीदी का भरपूर सहयोग रहा।
न्योता भोज एवं विदाई समारोह का कार्यक्रम बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ सभी के सहयोग से संपन्न हुआ गणमान्य नागरिकों एवं सम्माननीय अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।