नागेश्वर मंदिर में महिलाओं ने जमकर खेली होली




 धमतरी । रिसाईपारा स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं ने जमकर होली खेली। होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन किया गया था। जिसमें एक-दूसरे को रंग, गुलाल टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। सोमवार को दोपहर महिलाओं ने जमकर होली खेली। संगीत की धुन में नृत्य रंग गुलाल के साथ होली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्वेता ठाकुर, उषा मण्डावी, मीना शर्मा, आशा, गीता ग्वाल, अनुराधा ग्वाल, सुमन सोनवानी, आरती ग्वाल, पिंकी ग्वाल, शिवानी, श्रेया, लाली ठाकुर, मनोरमा ठाकुर, सन्नी यादव, मोहित हिन्दुजा, शांति कौर आदि उपस्थित थे।