![]() |
लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन कांफ्रेंस जो कि विगत 17 मार्च को होटल अमित इंटरनेशनल भिलाई में आयोजित की गई जिसमें फिल्म एवं टेलीविजन इंडस्ट्रीज की ख्याति प्राप्त एक्ट्रेस पूरवा पराग एवं उनके पति हिंदी फिल्म कलाकार, जनरलिस्ट एवं डायरेक्टर पराग छाफेकर जी , रीजन चेयरपर्सन मीनाक्षी अग्रवाल जी की उपस्थिति में सत्र 2023-24 मैं बेहतरीन सेवा गतिविधियों के लिए लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स को रीजन का सर्वश्रेष्ठ क्लब अवार्ड से सम्मानित किया गया , साथ ही रीजन सर्वश्रेष्ठ सचिव -डॉक्टर सरिता दोषी , रीजन कांफ्रेंस सर्वश्रेष्ठ ड्रेसअप कोषाध्यक्ष- शकुंतला साहू, रीजन सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन एवं इसके साथ लगभग 25 अलग-अलग कैटिगरीज में क्लब को रीजन अवार्ड से सम्मानित किया गया
![]() |
साथ ही जोन चेयरपर्सन लायन विजय अग्रवाल जी द्वारा जोन के सर्वश्रेष्ठ क्लब के रूप मे क्लब प्रेसिडेंट मनोज सोनी को सर्वश्रेष्ठ जोन अध्यक्ष के रूप में अवार्ड देकर सम्मानित किया , सरिता दोषी को सर्वश्रेष्ठ जोन क्लब सचिव एवं शकुंतला साहू को सर्वश्रेष्ठ जोन क्लब कोषाध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया
लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के अध्यक्ष लायन सी ए मनोज सोनी ने बताया कि सत्र 2023 24 के लिए हमारे क्लब ने लगभग 43 सेवा गतिविधियों के माध्यम से 18000 से अधिक लोगों की सेवा कर रीजन के सर्वश्रेष्ठ क्लब होने का गौरव प्राप्त किया एवं धमतरी शहर का गौरव बढ़ाया, रीजन के सर्वश्रेष्ठ क्लब के अवार्ड के साथ-साथ अन्य अवॉर्डों को प्राप्त किया है इसमें क्लब के सभी सदस्यों की भागीदारी रही है क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग व साथ से ही हम इस मुकाम को हासिल करने में पर सफल हुए हैं क्लब की इस सफलता के लिए मैं आप सभी सदस्यों को हार्दिक बधाइयां देता हूं वह आशा रखता हूं कि भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग एवं साथ बना रहेगा l
कॉन्फ्रेंस में भाग लेने हेतु लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के पूर्व अध्यक्ष लायन लक्ष्मण हिंदुजा ,भूपेन्द्र भाई शाह ,विजय अग्रवाल, हरक जैन वर्तमान अध्यक्ष लायन मनोज सोनी, सचिव सरिता दोषी ,कोषाध्यक्ष शकुंतला साहू, सहसचिव ज्योति लूनिया ने रीजन कांफ्रेंस के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की l