भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता तुरंत ही प्रभावशील हो गई है।

 





लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के फलस्वरूप प्रशासन मुस्तैद हो गया है।इसी संदर्भ में पुलिस प्रशासन द्वारा लाइसेंसी शस्त्रों को संबंधित थानों के शस्त्रागार में जमा कराया जा रहा है।धमतरी मराठा पारा निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी एवम् पूर्व एल्डरमैन श्री सूर्या राव पवार ने अपने लाइसेंसी शस्त्रों को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सिटी कोतवाली धमतरी में जमा कराया। इस संबंध में सूर्या राव पवार द्वारा बताया गया कि हम सभी भारत के नागरिकों को भारत निर्वाचन आयोग के आदर्श आचार संहिता का पालन करना चाहिए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव निर्विघ्न और शांतिपूर्ण संपन्न हो।