कक्षा उन्नति हेतु बधाई कार्यक्रम सम्पन्न शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय उड़ेना में कक्षा आठवीं के छात्रों को उनके नीचे कक्षा के साथियो द्वारा भाव भीनी बिदाई बधाई शुभकामनाएं संप्रेषित किया गया ।

 




कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के पश्चात राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ ।पश्चात टोमन निर्मलकर सातवी के विद्यार्थी के द्वारा मंच संचालन करतें हुए ।उपस्थित सभी अतिथियों ,शिक्षकों का स्वागत अभिनंदन कराया गया ।कक्षा 8वी के विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन कराया गया ।पश्चात बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई ,सभी बच्चो को पेन कंपास , शाला परिवार द्वारा प्रदान किया गया ।पश्चात 8वी के बच्चोंद्वारा शाला को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय पी. के. देवदास प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय के .के .पटेल , मनोज कुमार साहू विष्णु प्रसाद हिरवानी ,केशव राम सिन्हा भगवती पटेल मोनिका दीवान , मती नेहा हिंदुजा, कु उर्मिला पाटिल एवं रसोईया सहायिका व पालकों की उपस्थिति सराहनीय रही ।