भारतमाला रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे सिक्स लेन निर्माण अधीन रोड से लोगों को हो रही है आने-जाने में परेशानी

 



निर्माण अधीन रोड 74 + 534 नंबर ग्राम आरमुड़ा के मुख्य मार्ग जिससे होकर पंचायत मुख्यालय करैहा एवं विकासखंड मुख्यालय नगरी के लिऐ जाता है। उसे मार्ग पर सिक्स लाइन रोड वालों ने बड़ा सा गड्ढा खोद दिया गया है, जिससे लोगों को रोज मर्रा के काम एवं पंचायत मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालय में आने जाने से हो रही है बहुत दिक्कत साथ में किसानों को खेत आने जाने में और किसानों के मवेशी जानवरों को भी आने जाने से हो रही है दिक्कत । किसानों के अनुसार कई बार एक्सप्रेसवे के इंजीनियरों से बात किया पर उनकी समस्या को नगर अंदाज करते हुए आज तक उसको आने-जाने योग्य नहीं बनाया गया है बड़ा सा गड्ढा होने से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है कान्ता कुंजाम ,राजूराम नेताम, गोकुल मरकाम ,उत्तम कुमार मरकाम, घनश्याम मरकाम, मनु राम मांडवी, आशीष मरकाम दुर्गेश मांडवी आदि