बेमौसम की बारिश से कुम्हारों को भारी नुक़सान सन्तोष प्रजापति



 अचानक की बेमौसम की बारिश से कुम्हार समाज का हुआ भारी नुक़सान बारिश में कुम्हार समाज के सामने संकट भरा समय आ गया है अपने परम्परागत व्यवसाय ईंट धन्धा के काम में व्यस्त था लेकिन एक फ़िर बेमौसम की बारिश की मार झेलनी पड़ी कुम्हार समाज को बारिश से कुम्हार समाज का बहुत नुक्सान हुआ है आज तक कुम्हार समाज के लोगों के लिए किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया और ना ही किसी तरह का मुआवजा भी नहीं दिया जाता है प्रजपति समाज के पूर्व अध्यक्ष सन्तोष प्रजापति ने बताया की ईंट धन्धा मौसम के ऊपर निर्भर रहता है अगर मौसम अच्छा रहा तो कुम्हारों को जीवन यापन ठीक से चल जाता है अगर आगे ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले समय में जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल होने वाला है