छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध




कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा से कुछ व्यापारियों ने शिकायत कि की कुछ पुलिस अधिकारी समय से पूर्व दुकानें बंद करने आ जाते है तथा दबाव पूर्वक बाते करते हैं।

 इस संबंध में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अपने व्यापारी भाइयों की समस्या को लेकर माननीय एसपी अजनेय वैष्णव जी से मिले ,चर्चा सार्थक रही,एसपी साहब ने आश्वासन दिया की व्यापारी भाइयों से किसी प्रकार का दुर्वहार न हुआ है न होगा,सभी व्यापारी भाई सम्मानित होते है,और आप सभी व्यापारी भाइयों को हमेशा सम्मान की दृष्टि से ही देखा जाता है आगे एसपी सहन ने बताया कि मै भी व्यापारी परिवार से आता हूं काफी कुछ समय मैने भी व्यापार को दिया है ,और प्रशासन आप सभी व्यापारी भाइयों के दुख सुख के साथ है।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा,चेयरमैन अरविंद दोषी,उपाध्यक्ष सुरेश महावर , सलज अग्रवाल,प्रमोद गुप्ता,जिग्नेश ठक्कर,रवि मुंजवानी,राजू पंजवानी,नरेश वाधवानी,नीलू डेलीनीड्स,सुरेश मूलवानी,और सभी व्यापारी थे।