![]() |
विद्या कुंज विद्यालय लोहरसी में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव उमंग 2024 का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस शिवाजी नगर किड्स,आडवाणी गली एवं प्राथमिक विभाग लोहरसी के विद्यार्थियों का कार्यक्रम रखा गया l गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, स्कूल लाइफ,वेलकम डांस,मराठी एवं राजस्थानी ,हॉरर डांस, वेस्टर्न डांस, बॉलीवुड डांस इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l द्वितीय दिवस का बंगाली, नृत्य पंजाबी नृत्य फादर डॉटर शिव तांडव रावण वध द्रोपदी चीर हरण नवदुर्गा छत्तीसगढ़ी नृत्य अहीर नृत्य इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूला एवं स्टाल लगाए गए थे l कार्यक्रम में शाला प्रबंधक श्री तिवारी सर विद्यालय प्राचार्य श्री जगताप सर एवं समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों की भारी भीड़ रही कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा l कार्यक्रम को देखकर सभी उपस्थित श्रोताओं ने बहुत ही प्रशंसा किया l
![]() |