हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंग पंचमी और होली मिलन कार्यक्रम



 कोरबा। रंग पंचमी और होली मिलन का कार्यक्रम सर्व ब्राह्मण समाज और छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वाधान में ब्राह्मण वाटिका में बहुत ही हर्षौल्लास और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में कोरबा के गणमान्य विप्र बंधु अपने परिवार के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में रंगों से भरपूर गीत गजल और कविताओं की प्रस्तुति विदुषी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ दी। समाज की प्रांतीय महासचिव रश्मि शर्मा ने बताया की महिलाओं में टैलेंट की कमी नहीं, बस उन्हें एक मौका चाहिए होता है, अपने रोजमर्रा के कार्यों से निपट कर भी वह बहुत कुछ कर सकती हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सब का विशेष योगदान रहा

सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक पूर्व कमिश्नर अशोक शर्मा ने आशीर्वचन देते हुए अपने उद्बोधन में यह कहा कि बहुत ही अच्छा कार्यक्रम सब ऐसे ही संगठन में रहकर ब्राह्मणों की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करें।

अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि हमें शहद जैसा मीठा परिणाम चाहिए तो मधुमक्खियां की तरह संगठित होकर रहना होगा।

सर्व ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी और गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति बहुत ही गरिमामय रही। कार्यक्रम को व्यवस्थित और मूर्त रूप देने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की निर्मला शर्मा, स्मिता शर्मा, ज्योति मिश्रा और उषा शर्मा का विशेष योगदान रहा।