धीवर समाज में नवरात्र महोत्सव की , समाजजनों को कराया जा रहा देवी मंदिरों की तीर्थ यात्रा
धमतरी। नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन 4 अक्टूबर शुक्रवार को धीवर समाज धमतरी परगना की ओर से सामाजिक धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए। मन को शीतलता देने वाली मां शीलता मंदिर दानीटोला से सुबह 9 बजे 4 बसों में सवार होकर 230 समाजजन मां गंगा मैया झलमला बालोद, पाताल भैरवी राजनांदगांव और मां बम्लेश्वरी देवी डोंगरगढ़ की दर्शन पूजन के लिए सामूहिक रूप से रवाना हुए। वहां देवी मां का विशेष पूजा अर्चना कर कुटुंब समाज की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे। तीर्थ यात्रियों को भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि धीवर समाज धमतरी परगना की ओर से हर साल नवरात्र महोत्सव बड़े धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि धीवर समाज की सामाजिक एकता और आपसी भाईचारा की शहर में एक अपनी पहचान है। समाज द्वारा हर साल नवरात्र में समाजजनों को धार्मिक यात्रा कराया जाता है। उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए सर्व समाज से अपील की है कि ऐसे ही सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे। विदित हो कि इस साल भी शीतला माता मंदिर में पूरे 9 दिनों तक छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों के लिए विविध धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक,खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसके तहत नवरात्र के दूसरे दिन 4 अक्टूबर शुक्रवार को धार्मिक यात्रा कराई जा रही है। समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फ़ुटान, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़ा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे मां शीतला मंदिर परिसर से समाज धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए। अलग-अलग 4 बसों में सवार होकर समाज के लोग छत्तीसगढ़ के पावन तीर्थ मां गंगा मैया झलमला बालोद, पाताल भैरवी राजनांदगांव तथा मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि समाज की ओर से हर साल नवरात्र में समाजजनों को विभिन्न धार्मिक स्थलों का तीर्थ यात्रा कराया जाता है। इस यात्रा को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह है। समाज प्रमुख होरीलाल मत्स्यपाल, सोहन धीवर, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र नाग का कहना है कि समाज में ऐसे नवाचार और रचनात्मक कार्यों के चलते युवाओं और महिलाओं में सामाजिक रूप से काफी जुड़ाव देखा जा रहा है। सामाजिक कार्यों में वे बढ़- चढ़कर भाग लेने आगे आते हैं। उन्होंने समाज के पढ़े लिखे युवाओं से आह्वान किया कि सामाजिक उत्थान के लिए समाज में उच्च शिक्षा के साथ ही मत्स्यपालन, व्यापार- रोजगार की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही एक माध्यम है जो सामाजिक उत्थान के साथ ही धीवर समाज को एक नई दिशा देने के साथ ही पहचान दिलाएगा। आज धीवर समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। चाहे वह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेल गतिविधियां। धीवर समाज के बच्चे आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में कहीं डॉक्टर बनकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, तो कहीं जज, वकील, इंजीनियर, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज को अपनी विशिष्ट सेवा में दे रहे हैं। युवा समाजसेवी पूर्व पार्षद फिरोज हिरवानी, सोनूराम धीवर, रिटायर्ड आर्मी सोनू भगत, कृष्णा हिरवानी,दुर्गेश रिगरी एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, पूर्व पार्षद आशा धीवर ने कहा कि नवरात्र महोत्सव के तहत शीतला माता मंदिर परिसर में 5 अक्टूबर शनिवार को बच्चों के लिए ड्राइंग एवं क्राफ्ट वर्क प्रतियोगिता रखी गई है। 6 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। 7 अक्टूबर को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, 9 अक्टूबर को भव्य भजन संध्या श्री राम संकीर्तन मंडली द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा 10 अक्टूबर को शाम 7 बजे से गरबा महोत्सव होगी। नवरात्र के समापन अवसर पर समाज के होनहार प्रतिभावान बच्चों के साथ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। धार्मिक यात्रा में रवाना होने के समय सुभाष चंद्राकर, डॉक्टर ओमप्रकाश मत्स्यपाल,पवन हिरवानी, शीला धीवर l,धृति हिरवानी, तीरथ राज फुटान, यशवंत कोसारिया, देव फुटान, चेतन धर्मगुड़ी, ब्राह्म नाग, मोतीलाल धीवर, प्रकाश नाग, केशव सपहा, अजय मीनपाल, राजू ओझा, कोमल सार्वा, लेखराम नाग, महेंद्र फूटान, सुंदरु नाग, गजेश कोसरिया मीना बैगा नाग, रेवती ओझा, सावित्री सपहा, रेणुका हिरवानी, बसंत नाग समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।