![]() |
धमतरी। नगर पंचायत आमदी में 5 से 7अक्टूबर यारियां गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसके आज समापन अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने आमदी वासियों को नवरात्रि की बधाई देते हुए मंगल कमनाएं की।