भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा जी ने किया गरबा का शुभारंभ

 



धमतरी। हरदिया साहू समाज भवन में मंगल प्रापटीज व्दारा नवरंग एक्सटीम का आयोजन किया गया है। शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा थे। दीप प्रज्जवलन पश्चात  रोहरा ने क्षेत्रवासियों को शक्ति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आयोजनकर्ता को साधुवाद देते हुए कहा कि नगर में गरबा का आयोजन प्रशंसनीय है।गरबा माता की भक्ति का एक साधन हैं जिसे साधक माता तक अपनी भावनाओं को प्रेषित करता है।