![]() |
और पोटिया डीह में एक हिन्दू
भाई द्वारा उठाया गया आत्मघाती कदम ने समूचे सनातन समाज को हिला दिया है, जिसके कारण सनातन सेना ने नगर घड़ी चौक से गांधी मैदान तक पदयात्रा करते हुए राज्यपाल के नाम से ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा।सनातन सेना का मुख्य लक्ष्य धर्मांतरण करवाने वाले पास्टर और ऐसी संस्थाओं के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्यवाही करवाना है, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत ज्यादा घातक हो रहा है।सनातन सेना के जिला प्रमुख श्री डाकेश्वर साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब यदि हमारे हिन्दू भाई बहनों को यदि लालच, या भृमित किया गया तो हमारा जवाबी कार्यवाही बहुत ही कठोर होगा।सन्दीप अग्रवाल जी ने बताया कि धर्म से क्रिश्चियन और जाति से हिन्दू होकर जो शासन प्रशासन के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं उनको बिल्कुल भी माफ नहीं किया जाएगा। अवनेंद्र साहू जी ने धर्मांतरण को समाज को दीमक की तरह खोखला बनाने वाला कृत्य बताया।समाज सेवी दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि अब जब विदेशी ताकतें बॉर्डर पर हमारा मुकाबला कर पाने में अक्षम हो गए हैं तो उन्होंने सनातन समाज को धर्मांतरण के जरिए कमजोर करके देश मे आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित कर आंतरिक अशांति और सशस्त्र विद्रोह जैसी स्थितियां उत्तपन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। दीपक ठाकुर ने कहा कि हमे इतने लंबे ग़ुलामी के बाद पूर्ण स्वराज और स्वाधीनता प्राप्त हुई है हमे अपने पूर्वजों के बलिदानों का सम्मान करना चाहिए, ऐसी किसी भी चीज़ से समझौता नहीं करना है जो हमारे राष्ट्र और धर्म के लिए घातक हो।उन्होंने खुले तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रार्थना सभा या चंगाई सभा बंद नहीं किया गया तो समाज अपने स्तर पर धर्म की स्थापना हेतू कृष्ण के मद भगवत गीता के अनुरूप आचरण करने पर विवश हो जाएगा।उपरोक्त कार्यक्रम में समाज से अनेकों लोग उपस्थित थे जिसमें मोहन साहू, नामदेव राय, गौरव मगर, आयुष, अमित सोना, चित्रेश साहू, दिलीप सोनी, कोमल सारवां, अवनेंद्र साहू एवं पोटिया डीह में पीड़ित परिवार के पिता जी एवम अन्य सदस्य भी उपरोक्त कायक्रम में उपस्थित रहे।
दीपक सिंह ठाकुर (समाजसेवी), डाकेश्वर कुमार(सनातन सेना प्रमुख), मोहन साहू(प्रान्त सह सेवा प्रमुख), गौरव मगर(नगर कार्यवाह), अवनेंद्र साहू(साहू समाज जिलाध्यक्ष), कोमल सर्वा(समाजसेवी)।
नामदेव राय, रोशन गोस्वामी, रिंकू सेन,
[
खूबलाल साहू, दिलीप साहू, प्रवीण साहू, तुषार साहू, गौरव साहू
गौरव जैन, नीरेश ठाकुर,: सत्यम सिन्हा, बीरेंद्र साहू