![]() |
धमतरी शहर के बीच नगर निगम ने आधी रात शिक्षण संस्थान के सामने अवैध निर्माण पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया, शिक्षण संस्थान के सामने अवैध रूप से भवन निर्माण किया जा रहा था ,शनिवार की रात गोकुलपुर वार्ड में नगर निगम जब बुलडोजर लेकर पहुंची,तो मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया,अवैध निर्माण तोड़ते समय माहौल गरमा गया, जिसके कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच अवैध निर्माणधीन भवन पर बुलडोजर चला।
नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम दोपहर दो बार अवैध निर्माण कार्य को रोकाने का प्रयास किया था, उसके बावजूद निर्माण इतनी तीव्रता से चालू रहा है, रात्रि कालीन में लेंटर ढलाई किया जा रहा था,अवैध निर्माण किया जा रहा था,इसकी शिकायत बार-बार मिल रही थी,और नगर निगम पहुंच कर बार बार समझाइश दे रही है,इसके बावजूद हाथ पांव जोड़कर नगर निगम को अवैध निर्माण को रोका दे। इसके बाद लेंटर का ढलाई कार्य चालू रखे,इसमे कहीं ना कहीं निगम की छवि धूमिल हो रही थी, इसको देखते हुए निगम की क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा था,जिसके चलते शनिवार की रात निगम टीम कार्रवाई करने पहुंची थी, अवैध निर्माण के लिए जो दस्तावेज होते हैं,वह दस्तावेज किसी के पास नहीं है,निर्माणधीन भवन के पास आकर निगम द्वारा तीन से चार बार नोटिस देने के बाद,मांगने के बाद भी कोई भी निर्माण से संबंधित दस्तावेज किसी ने प्रस्तुत नहीं किया।
डिप्टी कमिश्नर ने यह यह भी बताया की अवैध निर्माणकर्ता का कोई जगह नहीं होता है दस्तावेज पुट अप करने के बाद ही पता चल पाता कि किसका जमीन किसका मकान है,मूल रूप से ये शिक्षण संस्थान था, जिसके सामने की जमीन है, और इस जगह से रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं,और यह रोड सकरा हो जाता है, अधिकांश छात्र-छात्राएं है उनको भी ये सुविधा का सामना करना पड़ता है,और लोगो की शिकायते थी और पूरे मोहल्ले वासियों की शिकायत थी की अवैध निर्माण को रोका जाए।जिस पर कार्रवाई की गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मूलतः दो भवनों पर कार्रवाई हुई है,जिसमें बांस बल्ली को तोड़ने और शटर तोड़ने की कार्रवाई हुई है,जो कि अवैध निर्माण है, डिप्टी कमिश्नर अपील करते हुए कहा धमतरी के सारे जो निर्माण करता है,वह निगम में परमिशन लेकर परमिशन का जो विधिवत कार्रवाई है,उसका दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए, निर्माण की निर्माण की कार्रवाई करें इससे आपके निर्माण में कहीं बाधा नहीं आएगी