गांव के विकास में स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ निभा सकते हैं अग्रणी भूमिका रंजना साहू

 

सरसोंपुरी में पूर्व विधायक रंजना साहू ने किया यादव समाज भवन का लोकार्पण, समाज जनों को दिए बधाई

धमतरी- धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरसोंपुरी में यादव समाज की बहु प्रतीक्षित मांग समाजिक भवन की स्वीकृति दिलाकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर यादव समाज के सपनों को साकार करते हुए उनके सामाजिक भवन का फीता काट कर लोकार्पण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, यादव समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भगत यादव, पूरी सोसायटी समिति अध्यक्ष चिरौंजी साहू, ग्राम पंचायत 


सरपंच पोषण रिंकू सेन सहित समाजजनों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में किए। रंजना साहू ने उपस्थित सभी को नवीन भवन की बधाई देते हुए कहा कि गांव के विकास में स्थानीय जनप्रतिनिधि चाहे वह सरपंच हो या पंच, या गांव के वरिष्ठजन अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि उनकी विचारधारा सदैव गांव के विकास से जुड़ी होती है। साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पुनः विकास कार्यों को प्रगति मिली है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार जनहित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। भगत यादव ने समाजिक बंधुओं को भवन स्वीकृत कर लोकार्पण करने के लिए पूर्व विधायक रंजना साहू को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विकास कभी रुक नहीं सकती जब हमारे क्षेत्र में सबसे सक्रिय जनप्रतिनिधि रंजना साहू हो, जिन्होंने हमेशा सर्वहित के लिए गांव हो शहर सभी के लिए जनहित के लिए कार्य किए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने समस्त ग्रामीणों व यादव समाज को समाजिक भवन के लिए बधाई दिए। सरपंच पोषण रिंकू सेन ने आज हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपसरपंच उदय राम देवांगन, सचिव पुरषोत्तम सिन्हा, रोजगार सहायक गुरोत्तम साहू, चूड़ामणि यादव, तुलसी राम यादव, गजाधर यादव, श्यामकुमार यादव, आनंद राम, ललित यादव, तीर्थराम साहू, नामदेव साहू, बालकृष्ण, हिरौंदी साहू, सुनीता यादव, शांति यादव, समाजिक जन व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।