पूर्व विधायक रंजना साहू के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ शासकीय कन्या महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन

 ज्ञान से लेकर विज्ञान,अनुसंधान से लेकर उद्योग,शिक्षा से लेकर सैन्य हर जगह बेटियों का परचम रंजना साहू



आज का भारत नया भारत है ये युवाओं का भारत है नेहरू निषाद


शिक्षा के साथ संस्कृति का जुड़ाव ही बेहतर कल का निर्माण करता है - दमयंती साहू


भारत के गौरव गाथा में बेटियों का योगदान अविस्मरणीय- जय हिंदुजा


धमतरी -: शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन शनिवार को धूम धाम से मनाया गया जहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक रंजना साहू,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद एवं कॉलेज जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष दमयंती साहू,प्राचार्या डॉ अनीता राजपुरिया,पूर्व प्राचार्य डॉ अनंत दीक्षित,जनभागीदारी समिति सदस्य अनीता यादव,जय हिंदुजा,उमेश साहू,विजय साहू,गीता साहू,चंद्रकला पटेल,संगीता जगताप,विनोद राव रणसिंग,ईश्वर सोनकर ने किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी देश भक्ति और भारतीय संस्कृति के अनुपम गीत और नृत्यों की प्रस्तुतियाँ हुई, समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा छात्र जीवन को याद करते हर्ष होता है आप सब के लिए ये ऐसा क्षण है जो सदैव आपके मस्तिष्क पटल पर विराजित रहेगा,हम अपनी कमियों को दूर कर अपना श्रेष्ठ देते हुए इस क्षण को और यादगार बनायें,आज धमतरी की बेटियां किसी जगह कम नहीं है, ज्ञान से लेकर विज्ञान, अनुसंधान से लेकर उद्योग,खेल से लेकर क्रीड़ा,शिक्षा से लेकर सैन्य तक बेटियों का परचम लहरा रहा है,अति विशिष्ट अतिथि नेहरू निषाद ने कहा ये बदलता हुआ दौर है ये अमृतकाल का दौर है इसमें हमारे भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का महत्वपूर्ण समय है जिसकी बुनियाद देश का युवा रखेगा इसमें हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम की अध्यक्ष दमयंती साहू ने कहा शिक्षा के साथ संस्कृति का जुड़ाव बेहद आवश्यक है हमारी बेटियाँ सिर्फ शिक्षा ही नहीं उसके साथ खेल में साहित्य में और अपने संस्कारों से भी मजबूती से जुड़ें यही हमारी आज सीखने के समय को और सार्थक बनाएगा,विशिष्ट अतिथि जय हिंदुजा ने कहा भारत के गौरव गाथा में बेटियों का योगदान अविस्मरणीय है,हम जिस जगह देखें बेटियों ने अपना लोहा मनवाया है,हम चाहते हैं कि धमतरी की पहचान धमतरी की बेटियों से हो इससे अधिक गौरव की बात कुछ नहीं हो सकती,कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ अनीता राजपुरिया ने संबोधित करते हुए कॉलेज के उतिहास और आगामी योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारियाँ दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ रोहिणी मरकाम एवं सतीश साहू ने किया। कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ डी आर चौधरी ने आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ अनंत दीक्षित, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी ए आर थिटे, नायाब तहसीलदार जितेन्द्र डहरे, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ जे एल पाटले, ओ पी चंदे, चंद्रशेखर बांधें, राजेश जांगड़े, दामिनी ठाकुर , मधुमाधव देव, आकाश साहू, हुकेश मार्कण्डेय, दानेश्वर साहू, जयश्री रणसिंह, पूर्णिमा साहू, सुषमा साहू, गीतांजलि टण्डन, तीजन साहू, नरेंद्र साहू, सतीश साहू सहित महाविद्यालय के कार्यालयीन स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।