![]() |
धमतरी। भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने नवनिर्मित कालेज भवन का निरीक्षण संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ हेमन्त माला, उमानंद कुंभकार, कोमल यादव,प्रेम साहू पार्षद यादव जीतेन्द्र यादव, तेजराम देवागन, त्रिभुन मटियारा, कृपाल साहू डोमार साहू, दिनेश गेड़ाम, श्रवण साहू आदि उपस्थित थे।