![]() |
धमतरी/ हटकेशर,सुभाष नगर वार्ड में श्री सांई बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर सांई पालकी शोभायात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस शोभायात्रा में महापौर विजय देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। महापौर विजय देवांगन ने इस अवसर पर श्री सांई बाबा के चरणों में श्रद्धा अर्पित की और उनके विचारों को सभी के जीवन में आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सांई बाबा का जीवन और उपदेश हमें मानवता, प्रेम, और एकता का मार्ग दिखाता है।
शोभायात्रा में श्री सांई बाबा की पालकी को भक्तों द्वारा श्रद्धा के साथ उठाया गया। मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत किया गया, जिसमें भक्तगण भजन-कीर्तन और आरती करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने पहुंचे थे। महापौर विजय देवांगन ने इस आयोजन को लेकर आयोजकों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में धार्मिक सौहार्द्र और एकता को बढ़ावा देते हैं।
महापौर ने साथ ही यह भी कहा कि सांई बाबा का संदेश हमें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा देता है। और उन्होंने शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ाया। इस उत्सव में शहरवासियों की अपार श्रद्धा और आस्था देखने को मिली, जो इस बात का प्रमाण है कि सांई बाबा के प्रति विश्वास और श्रद्धा समय के साथ और भी गहरा होता जा रहा है
।