![]() |
पूर्व विधायक रंजना साहू ने ग्राम अर्जुनी में कार्यकर्ताओं के साथ सुनीं मोदी जी कि मन की बात
धमतरी- देश के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अप्रैल माह के अंतिम रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 121 वें संस्करण में कई महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक विषय में पर चर्चा की। इसी के अंतर्गत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम अर्जुनी में बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बूथ क्रमांक 97 में मोदी जी की मन की बात को सुने। यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को मन की बात में सर्वप्रथम पहलगांव में हुए आतंकी हमले की निन्दा की, विषम परिस्थिति में आज पूरा भारत देश एक साथ मिलकर खड़ा है, अनेक देशों ने इस घटना के लिए कड़ी निंदा करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। अनेक पहलों पर चर्चा करते हुए बताया कि वेस्ट टू वेल्थ की पहल, पर्यावरण संरक्षण के प्रयास, स्मार्ट गांव ऐप का उल्लेख, देश के विकास में युवाओं कि सहभागिता, युवाओं की तकनीकी क्षमता, प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा किए। साथ ही वासुदेव कुटूम्बकम पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व एक परिवार है जो की भारतीय संस्कृति और दर्शन की मूल आत्मा को दर्शाता है, G20 के सम्मेलन में वासुदेव कुटुंबकम को थीम बनाया गया था, जिससे यह पता चलता है कि भारत एकता, सहयोग और वैश्विक शांति का समर्थक है, इसलिए आज पहलगांव की घटना के बाद आतंकवाद के खिलाफ पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी ने देशवासियों से आवाह्न किया कि वह सभी पहलों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और देश की प्रगति में योगदान करें। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मोदी जी की मां की बात सुनकर कर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विकसित, समृद्ध भारत, श्रेष्ठ भारत की ओर अग्रसर है वासुदेव कुटुंबकम की विचारधारा विश्व पटल पर भारत की भूमिका अहम होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मन की बात सुनने जितेश सिन्हा भाजयुमो, सरपंच इंदु मोहित ध्रुव, उपसरपंच लाकेश सिन्हा, बूथ अध्यक्ष मोरजध्वज सिन्हा, पंच लक्ष्मीनारायण रेवती सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।