सुरभि अब,KV नेशनल खेलेगी, नेशनल के लिए क्वालीफाई कर ली है

 

केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में हुए राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुरभि साहू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय विद्यालय नेशनल गेम में अपनी जगह बनाई नेशनल खेलने एर्नाकुलम केरला 20 अगस्त को जाएगी सुरभि साहू कक्षा आठवीं में अध्यनरत है बठेना वार्ड धमतरी की निवासी है सुरभि की उपलब्धि पर बठेना वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम ने बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है सुरभि के पापा भूतपूर्व सैनिक और मम्मी व्यायाम शिक्षिका है सुरभि ने जीत का श्रेय अपने कोच और दादा दादी को दीया है