![]() |
धमतरी (प्रस्ताव):
भानपुरी गांव के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 60 एकड़ सरकारी ज़मीन देने की पहल की है। इस प्रस्ताव को लेकर ग्राम पंचायत और ग्राम विकास समिति के प्रतिनिधियों ने नगर निगम महापौर रामू रोहरा से मुलाकात की और अपने समर्थन से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि भानपुरी में 60 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध है, जो मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए उपयुक्त है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए परेवाडीह क्षेत्र का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है, लेकिन वहां सिर्फ 50 एकड़ भूमि ही उपलब्ध है, जबकि मेडिकल कॉलेज के लिए 60 एकड़ भूमि की आवश्यकता है।
महापौर से मुलाकात
ग्राम भानपुरी के सरपंच ईश्वर साहू, उपसरपंच चुमान सिंह ठाकुर, पंचायत सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रतिनिधियों ने महापौर से भेंट की। उन्होंने बताया कि भानपुरी में न सिर्फ भूमि उपलब्ध है, बल्कि धमतरी शहर से इसकी दूरी भी केवल 10 किमी है, जो कॉलेज संचालन के लिए बेहतर स्थान बनाता है।
महापौर का आश्वासन
महापौर रामू रोहरा ने ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि शासन को परेवाडीह और भानपुरी दोनों स्थानों का प्रस्ताव भेजा जाएगा। शासन की तकनीकी टीम द्वारा निरीक्षण के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि मेडिकल कॉलेज कहां खोला जाएगा।
निष्कर्ष:
भानपुरी के ग्रामीणों की यह पहल न सिर्फ क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का रास्ता भी खुलेगा।