![]() |
पहलगाम आतंकवादी घटना के मोदी व सेना के मुंहतोड़ जवाब का निगम एमआईसी सदस्य ने किया स्वागत
धमतरी- भारतीय सेना के शौर्य गाथा में 6 मई की अर्धरात्रि को एक नया अध्याय तब जुड़ गया जब पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम के आतंकवादी नरसंहार का बदला लेने के लिए जो आतंकी शिवरों को नेस्तनाबूद किया गया। इस साहसिक तथा वीरतापूर्ण कार्य का नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने स्वागत करते हुए इसे भारत देश के प्रत्येक देशभक्ति नागरिकों के भावनाओं की अभिव्यक्ति बताया है श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ता हुआ भारत आज आतंकवादी घटनाओं के विरूद्ध आपरेशन सिंदूर का आगाज कर यह बता दिया कि विज्ञान के क्षेत्र में यदि भारत में नई टेक्नोलॉजी के साथ आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ा है तो उसकी न्यू हमारे देश की गौरवशाली सनातन धर्म के अध्यात्म पर टिका हुआ है और यही दोनों ही महत्वपूर्ण भावनाओं का समागम है ऑपरेशन सिंदूर जिसे युगों युगों तक मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रभक्ति के अनुपम उदाहरण की गाथा में सुनहरे अध्याय के रूप में लिखे जाते हुए याद किया जाता रहेगा।