धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा 213 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर जिले के युवाओं में हर्ष की लहर है। इस सौगात में हाईटेक बस स्टैंड, सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम, सिहावा चौक से कोलियारी तक फोरलेन सड़क निर्माण, रत्नाबंधा से मुजगहन तक फोरलेन सड़क और धमतरी से नगरी मुख्य मार्ग के नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण जैसी कई बहुप्रतीक्षित विकास योजनाएं शामिल हैं।
इस ऐतिहासिक सौगात के लिए युवा समाजसेवी कोमल संभाकर ने धमतरी महापौर रामू रोहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है। कोमल संभाकर ने बताया कि ये सारी मांगे उन्होंने और उनके नेतृत्व में युवाओं की टीम ने कई वर्षों से उठाई थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए शांतिपूर्ण आंदोलनों, ज्ञापन सौंपने और जनजागरण अभियानों का सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। कोमल संभाकर ने कहा हमने धमतरी के बेहतर भविष्य के लिए आवाज उठाई थी। युवाओं की मांगें आज पूरी हो रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और महापौर रामू रोहरा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने युवाओं की आवाज को सुना और उस पर गंभीरता से अमल किया।
कोमल ने यह भी कहा कि आने वाले समय में वे और उनकी टीम जिले के अन्य बुनियादी मुद्दों को लेकर भी सकारात्मक कार्य करते रहेंगे।
इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल शहर की तस्वीर बदलेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे और जिले का सामाजिक-आर्थिक विकास भी गति पकड़ेगा।
स्थानीय लोगों और युवाओं में इस घोषणा के बाद जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान संजू यादव,ननकू महाराज,धनेश नवरंग, राहुल पण्डित, प्रेम राव, पीयूष गजेंद्र,भोलू सम्भाकर,अवि रामटेके,अविनाश जांगडे, रवि सम्भाकर,देव कुर्रे, महेंद्र नागवंषी,चिंटू बघेल आदि युवा मौजूद रहे।