भाजपा मंडल गंगरेल के अकलाडोंगरी में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन हुआ

 


प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा: ठाकुर शशि पवार

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाने का कार्य बखूबी निभा रहे हैं: चेतन हिंदूजा

देश के यशस्वी प्रधानमंत्रीजी के 11 वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम और ऐतिहासिक रहा: मोनिका देवांगन 


विकसित भारत का अमृतकाल एवं देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत भाजपा गंगरेल मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष मोनिका देवांगन के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन मंडल के अंतिम छोर के ग्राम अकलाडोंगरी में संपन्न हुआ। 

 इस अवसर पर गंगरेल मंडल अध्यक्ष ने अपने स्वागत उद्बोधन में संकल्प सभा में पधारे हुए समस्त अतिथि गणों समस्त पदाधिकारी सरपंच जनप्रतिनिधि एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए मोदी जी के 11वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल को ऐतिहासिक और उपलब्धियां से भरा बताया ।।संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत मंडल एवं बूथ स्तर पर आगामी कार्यक्रम की जानकारियां प्रस्तुत की।।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ठा शशि पवार जी ने देश की यशस्वी प्रधानमंत्री के 11 साल के योजनाओं के बारे में जानकारी दी प्रधानमंत्री जनधन योजना आर्थिक सशक्तिकरण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना किसान सम्मान निधि जीएसटी सामाजिक उत्थान आयुष्मान भारत योजना शौचालय योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार ,डिजिटल क्रांति और नवाचार डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया ,राष्ट्रीय सुरक्षा और गौरव, धारा 370 का उन्मूलन ,तीन तलाक, कोविड-19 महामारी का सफलतम प्रबंधन, के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की।

मंडल प्रभारी एवं सह वक्ता के रूप में उपस्थित चेतन हिंदूजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने प्रधानमंत्री बनने से पूर्व जो संकल्प लिया था उसे सिद्धि तक पहुंचाने का कार्य बखूबी कर रहे हैं गंगरेल मंडल अंतर्गत 27 पंचायत में से 20 पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का सरपंच चुना जाना और आज ग्राम अकलाडोंगरी में विकसित भारत संकल्प सभा का होना इस बात का प्रमाण है ।


पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन उमेश साहू एवं दिग्विजय सिंह कृदत्त ने अपने उद्बोधन में मोदी जी 11 वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल की जानकारी प्रदान की श्री राम मंदिर निर्माण से लेकर भाजपा के शासनकाल में हुए विभिन्न विकास कार्यों के विषय एवं भारत के प्रबल सैन्य शक्ति के विषय में बताया कि पुलवामा उरी एवं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाबी कार्यवाही में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सैन्य शक्ति का देश विदेश में लोहा मनवाया । महिला सशक्तिकरण,महिला आरक्षण एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विषय में जानकारियां प्रदान की सभी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी ने जो संकल्प लिया था उसे सिद्धि तक पहुंचाने का कार्य बखूबी निभाने का कार्य कर रहे हैं गांव के अंतिम व्यक्ति के विकास से लेकर राष्ट्र को शिखर तक पहुंचाने का कार्य विभिन्न योजनाओं और दूरदर्शन नीतियों के माध्यम से किया है मोदी जी ने समाज के हर वर्ग हर क्षेत्र और हर गांव के विकास को प्राथमिकता दी है जिससे भारत आज विश्व पटल पर एक नई पहचान बना रहा है।।

संकल्प सभा का संचालन चंद्रहास जैन रमेश निषाद जी ने किया। समापन एवं आभार संकल्प सिद्धि अभियान संयोजक मुकेश यादव जी के द्वारा किया गया। सपना में प्रमुख रूप से सहसंयोजक अहमद खान उमेंद्र सिन्हा मंडल के सभी कार्यक्रम के प्रभारीगण नरेश यादव अजय गार्डिया मीना यादव रूपाली ध्रुव अकलाडोंगरी सरपंच वेदबाई कुमेटी चिखली सरपंच बालकृष्ण निषाद कोड़ेगांव बी सरपंच जितेंद्र सिन्हा तिर्रा सरपंच सविता रमेश निषाद भटगांव सरपंच फागूराम साहू बूथ अध्यक्ष पंवर सिंह शोरी खिलेश्वर पटेल तिलक देवांगन सुशील निषाद घनश्याम यादव प्रीतम साहू चेतन मलागर सुशांत राव कानपिल्लेवार गजाधर प्रसाद सिन्हा गोपीचंद्र मगेंद्र ईश्वर लाल साहू केवल साहू दूज राम साहू रामस्वरूप ध्रुव रंजीत कुमार विनोद कुमार नेताम सुरेश कुमार यादव उमेश देवांगन कैलाश महावीर नवरतन गावड़े राम भरोसा उइके बलदेव गंजिर बहुर सिंह जनक राम ठाकुर रामनाथ दुष्यंत सिन्हा कांता प्रसाद निषाद गया सिंह कुंजाम इंदल सिंह मंडावी रसिका नुरेटी मीना प्रभावती देवकला धनेश्वरी साहू श्यामा गोदावरी सुमन निषाद श्यामा बाई चंद्रिका साहू भुनेश्वरी साहू सुषमा निषाद टेमिन साहू एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।।