![]() |
धमतरी, 27 जून 2025: धमतरी शहर और कुरूद में पिछले एक महीने से चंडी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर सहित सात मंदिरों में हुई श्रृंखलाबद्ध चोरियों का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना कुरूद, कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है।
22 जून की रात कुरूद के चंडी मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण और 5,000 रुपये नकद चोरी की घटना के बाद प्रार्थी जितेन्द्रनाथ योगी की शिकायत पर थाना कुरूद में धारा 331(4), 305(घ), 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना और क्षेत्रीय खोजबीन के आधार पर साक्ष्य जुटाकर आरोपियों तक पहुंच बनाई। साइबर सेल ने संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की, जबकि कुरूद और कोतवाली पुलिस ने सघन कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने 18 मई से 22 जून के बीच सात मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। इनमें रत्नेश्वरी मंदिर (10,500 रुपये), श्रीराम मंदिर (4,000 रुपये और चांदी की चरण पादुका), नागेश्वर मंदिर (30,000 रुपये), छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर (3,000 रुपये), शिव मंदिर (2,000 रुपये), काली मंदिर (1,000 रुपये) और चंडी मंदिर (सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका, 5,000 रुपये) शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जांच टीम की सराहना करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार की घोषणा की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मंदिर चोरियों के सिलसिले पर रोक लगी है