नशाखोरी और अपराध को बढ़ावा दे रही भाजपा की साय सरकार - गीतराम सिन्हा

 

शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर युवा नेता गीतराम सिन्हा ने एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया है. और बीजेपी सरकार को पूरी तरह से फेल बताया. आगे कहा कि ''18 महीनों की ये सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम साबित हुई है. शहर में चाकू बाजी से कई हत्याएं हो चुकी है. व्यापारियों के ऊपर दिनदहाड़े गोली चलाई जा रहीं हैं. . ऐसा लगता है जैसे शहर से कानून का भय खत्म हो गया है. शराबबंदी का झूठा वादा लेकर प्रदेश में सरकार बनाने वाली प्रदेश की भाजपा साय सरकार आज जगह-जगह शराब दुकान एवं शराबियों के लिए सर्व सुविधा युक्त आहता केंद्र संचालित कर रहीं है. अब यह साय सरकार की पहचान बन चुकी है. अवैध शराब और प्रतिबंधित नशाओं के सेवन से आज शांतप्रिय धमतरी बढ़ते अपराध के लिए पहचाना जा रहा है. शहर में युवाओं को महंगे नशे की लत लग रही है। एमडीएमए, हेरोइन जैसे ड्रग्स दूसरे राज्यों से बड़ी आसानी से धमतरी पहुंच रहीं हैं. जिस पर पुलिस प्रशासन रोक लगाने में नाक़ाम साबित हो रहीं हैं. गोलीबारी कांड के आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर है. यह पुलिस प्रशासन क़ी निष्क्रियता को उजागर करती है. निश्चित ही इस प्रकार क़ी निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद है. रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सहाय सरकार का प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में कंट्रोल नहीं है. ऐसे मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।