दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर डोमा के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी की वस्तुस्थिति

 


जिले से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में उल्लेखित किया गया है की ग्राम पंचायत डोमा में साल भर से जल संकट की स्थिति है गर्मी मैं यह समस्या और भी बढ़ गई है गांव के वार्ड क्रमांक 16, 17 और 18 में पानी की समस्या से ग्रामीण महिलाओं में आक्रोश पनप रहा है। यदि इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो लोकसभा चुनाव में मतदान करने नहीं जायेंगे। उक्त खबर पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी ने तत्काल लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया की गांव में जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करें। गांव में पहुंचकर इन अधिकारियो ने वस्तुस्थिति का जायज लिया और गांव के सचिव तथा महिलाओ हेमलता ठगेश्वरी रुक्मणि अनीता संतोषी और सत्यभामा से बातचीत की। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पानी नहीं तो मतदान नहीं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हमारे मोहल्ले वार्ड क्रमांक 16 17 और 18 में पेयजल को दूर करने हेतु मजदूरों द्वारा खुदाई शुरू कर दिया गया है, आज शाम तक या कल तक पेयजल की सप्लाई ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी, जिससे हम सभी संतुष्ट हैं। हम सब समाचार पत्र में प्रकाशित चुनाव बहिष्कार के कथन को वापस लेते हैं।



साथ ही SDM नगरी पवन प्रेमी और एस डी ओ पी एच ई द्वारा नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत मेचका के आश्रित बोईरगांव का भी निरीक्षण कर जल प्रदाय स्थिति का जायजा लिया गया। जानकारी मिली की गांव में 31 परिवार निवासरत हैं और पी एच ई विभाग द्वारा 4 हैंड स्थापित किये गए है जो चालू स्थिति में हैं। ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइपलाइन विस्तार कार्य पूरा कर लिया गया है। पानी टंकी का निर्माण क्रेड़ा विभाग द्वारा किया जा रहा है।