श्रीकृष्ण संगीत महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 10 अप्रैल को

 


श्रीकृष्ण संगीत महाविद्यालय धमतरी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 10 अप्रैल को शाम 5बजे से महाविद्यालय भवन पुराना जनपद भवन में रखा गया है जिसमे वरिष्ठ संगीतज्ञ एवम वायलिन वादक पं कीर्ति माधव व्यास भिलाई संगीत चर्चा एवम वायलिन वादन प्रस्तुत करेंगे इसके साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गायन वादन एवम नृत्य की विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम का निर्देशन रविकांत गजेन्द्र दीपाली कलिहारी चमन दास साहू एवम कार्यक्रम के सहयोगी देवेंद्र प्रताप एवम भोजराज साहू जी कर रहे हैं कार्यक्रम संचालन मशहूर रंगकर्मी आकाशगिरी गोस्वामी करेंगे।नगर के एवम अंचल के संगीत प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम का लुत्फ उठाये-वीरेन्द्र साहू प्राचार्य श्रीकृष्ण संगीत महाविद्यालय धमतरी