![]() |
धमतरी/ वैशाली नगर भिलाई के विधायक व सेन समाज के गौरव रिकेश सेन एवं छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज के संगठन मंत्री गौरीशंकर श्रीवास का धमतरी नगर आगमन हुआ।जहां सर्व सेन समाज जिला की ओर से भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान दोनों नेताओं ने समाजनों से सामाजिक और राजनीतिक सम्बंधी चर्चा कर समाज को पीछे नही अब स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ने की बात कही।जिस दिशा में वे हर सम्भव मदद कर एक सदस्य के रूप में खड़े रहने का भरोसा दिलाया।वहीं समाज का सम्मान करने और गौरव बढ़ाने वाले का भी साथ देने अपील की।
![]() |
शनिवार को शाम 4 बजे साहेब रेस्टोरेंट हाउसिंग बोर्ड हटकेशर धमतरी में सेन समाज के गौरव वैशाली नगर भिलाई के तेजतर्रार युवा विधायक रिकेश सेन व छ ग प्रांत नाई सेन समाज के संगठन मंत्री तथा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास,
एवं वरिष्ठ समाज सेवी लक्ष्मीनारायण सेन दुर्ग,केवल श्रीवास रायपुर, नवीन श्रीवास बिलासपुर का आगमन हुआ।जिस पर सर्व सेन समाज के बैनरतले पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्प मालाओं के साथ भव्य व आत्मीय स्वागत किया।पश्चात जिला संरक्षक मोहित सेन ने जिलास्तर पर समाज व सदस्यों के हित में किए जा रहे सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अब तक के किए प्रयास को सराहनीय व अनुशासनात्मक बताया।जिसके बाद जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन ने सर्व सेन समाज को संरक्षण के साथ सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भवन की समस्या बताते हुए भूमि आबंटन एवं उसमें भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये शासन से दिलाने तथा सेलून व्यवसाय से जुड़े लोगों को गांव गांव में पक्का दुकान उपलब्ध कराने की मांग की।जिसके पश्चात गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाज कर सेन समाज का मान बढ़ाया है। वहीं छत्तीसगढ़ में पार्षद रिकेश सेन को टिकट देकर विधायक बना तव्वजो दी है।आगे भी सम्मान मिलेगा।ऐसे पीएम व प्रदेश सरकार का आभार जताने हमें भी साथ देने की जरूरत है।विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भाजपा ने उन्हें और इस सेन समाज को बहुत कुछ दिया है।बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और उन्हें विधायक दिया है।जिससे समाज का मान, सम्मान बढ़ा है।जिस पार्टी को आगे बढ़ाने हम सब को भी साथ देना होगा।जिससे नाई समाज आत्मसम्मान के साथ जी सके। उन्होंने कहा कि वे परिवार का एक सदस्य हैं।जो भीड़ में अपना एक अलग पहचान बनाना चाहता है।वे चुप नही बैठेंगे बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए लड़ने आया है।अब ताकत दिखानी होगी।उन्होंने कहा कि समाज में अब जागृति लानी होगी।क्रांति के साथ बदलाव लानी होगी। उन्होंने सरकार के योजनाओं का लाभ उठा कर अपने जीवन स्तर ऊपर उठाने की जरूरत बताई ।उन्होंने जिला सेन भवन के लिए भूमि आबंटन एवं भवन निर्माण के लिए राशि दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही सेन चौक व सेन मार्ग पर संत शिरोमणि सेन जी महाराज एवं कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा अपनी ओर से लगाने घोषणा की।
इस अवसर पर रायपुर सम्भाग प्रभारी खिलावन श्रीवास, प्रदेश प्रतिनिधि रामगोपाल सेन, जिला सचिव भगवानी राम शांडिल्य, उपाध्यक्ष दौलत राम सेन, रवि कुमार कौशल, सहसचिव ईश्वर सेन, प्रवक्ता कमल नारायण शांडिल्य, सेलून एशोसिएशन के अध्यक्ष आनंद शांडिल्य, पूर्व अध्यक्ष देबू राम शांडिल्य, सचिव टिकेन्द्र सेन, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष उषा कौशिक, प्रदेश प्रतिनिधि कल्याणी कौशिक,रेखा शांडिल्य, पुष्पा कौशिक, पूनम कौशिक,नन्द्राणी श्रीवास, मीडिया प्रभारी गोविंदा सेन, ललित शांडिल्य,रामप्यारी सेन, नीरज सेन,फिरोज सेन,तेजराम शांडिल्य, त्रिभुवन कौशिक,पवन कौशिक, दूज राम सेन,भूपेंद्र सेन, परमेश्वर श्रीवास सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।