धमतरी के बठेना पारा में 19 मई को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है .. बता दे की बीते 19 मई को बठेना पारा के प्रवीण चंद्र अपने परिवार के साथ नगरी गए हुए थे इस बीच चोरों ने मकान कें ताले तोड़कर चोरी के अपराध को अंजाम दिया आसपड़ोस के लोगो ने प्रार्थी प्रवीण को फोन कर बताया कि आपके मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है इसके बाद प्रवीण अपने परिवार सहित धमतरी बठेना पारा आया मकान के अंदर समान बिखरा पड़ा हुआ था साथ ही आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था चोरों ने आलमारी में रखे एक जोड़ी सोने का टॉपस और एक नग सोने की अंगूठी , एक नग सोने का चैन ,दो जोड़ी चांदी का पायल , एक जोड़ी चांदी का पायजन सहित दो नग चांदी का करधन को चोरी कर फरार हो गया था इसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से किया पुलिस अपराध कायम कर मुजरिम के तहकीकात पर जुट गए मुखबिरों की सूचना पर पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया गया बताया गया की आरोपी लोग चोरी करने के नियत से बठेना पारा आया हुआ था जैसे ही मकान मालिक अपने परिवार सहित बाहर गया तो रॉड के माध्यम से दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी के अपराध को अंजाम दिया गया दोनो आरोपी टिकरापारा और स्टेसन पारा का निवासी है साथ ही चोरो ने चोरी के सभी समान को झाड़ी में छुपाकर रखा हुआ था जिन्हे पुलिस ने जप्त कर लिया है बहरहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाप चोरी के मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है