शहर में सरेआम चाकूबाजी की हो गई है आम, लोगों में दहशत का माहौल

 



जिले से लगातार आ रही चाकू बाजी का मामला, दरअसल शहर के दानीटोला साहू पारा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब रविवार रात्रि को एक व्यकी पर चाकू से हमला कर आरोपी फरार हो गया बताया जा रहा है की आसकरण साहू रात्रि 9 बजे कामकर अपने घर दानीटोला साहू पारा जा रहे थे इस बीच रास्ते में कुछ युवकों की विवाद चल रही थी विवाद को शांत करने के लिए आसकरण साहू युवकों को समझाने लग गए इस बीच हमलावरो ने आसकरण साहू पर ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया, जिनके बाद आरोपी वहा से फरार हो गए इधर घायल आसकरण को एंबुलेंस से उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहा ट्रीटमेंट जारी है। हालाकि अभी पुलिस की ओर से जानकारी नहीं मिल पाया है ऑफिसल जानकारी के बाद ही पता लग पाएगी की आखिर कितने लोगो ने किस कारण से हमला किया है। बता दे की शहर में चाकूबाजी होना अब आम हो चुका है छोटी मोटी बातों पर चाकूबाजी का घटना को अंजाम दिया जा रहा। न जाने धमतरी शहर को यह चाकू बाजों से छुटकारा कब मिलेगी कब लोग बेफिक्र होकर अपने घर से बाहर निकलेंगे