जिस्मफिरोशी का गोरखधंधा का भांडाफोड़ ..

 



धमतरी में फल फूल रही है जिस्मफिरोशी का गोरख धंधा सूत्रों के मुताबिक लगातार सेक्स रैकेट का काला बिजनेश बेखौप होकर किया जा रहा पुलिस इस पर समय समय पर कार्यवाही भी किया गाय लेकिन रैकेट चलना थमी नहीं इस बीच कोतवाली पुलिस ने शहर के दानीटोला वार्ड पर चल रही सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ किया है ...बताया गया की दानी टोला वार्ड में किराए के मकान पर निर्भय होकर जिस्म्फीरोशी का गोरखधंधा चल रहा था जिनका शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी जिनके बाद कोतवाली पुलिस एक्शन में आते हुए कार्रवाही किया गया मुखबिरों के सूचना पर कोतवाली पुलिस शहर के दानीटोला वार्ड के एक किराए का मकान पर दबीस दिया इस दौरान मकान पर युवक युवतियां को आप्तिजनक स्थिति में पाए गए बताया जा रहा है इस रैकेट में चार युवक और 6 युवतियां है इनके अलावा महिला भी है ये सभी बाहर से धमतरी लाई गई है जहा रैकेट का गोरख धंधा को अंजाम दिया जा रहा था ... सवाल है की आखिर बाहर से लड़कियों को बुलाकर कौन जिस्मफिरोशी का गंदा धंधा करने का काम कर रहे है ..इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है की आखिर युवतियां बाहर से धमतरी आकार गोरख धंधा क्यों कर रही .. बाहर के किस शहर गांव की है ये युवक युवतियां जिनका पता पुलिस लगा रही है... फिलहाल इस पूरे मामले पर कार्यवाही चल रही है कार्यवाही के बाद खुलासा हो पाएगा की आखिर बाहर से आकर युवतियां धमतरी में इस प्रकार का काला कारोबार कर रही थी क्या इसके पीछे कोई और होगा जो लड़कियों को बाहर से लाकर इस गोरख धंधा चलाने का काम करता हो ये तो पुलिस के पूरी कार्रवाही के बाद ही पता चल पाएगा बहरहाल कोतवाली पुलिस चार युवतियां और चार युवकों को हिरासत में ले लिया है साथ ही पूछताछ भी किया जा रहा फिलहाल मामले में अभी कार्यवाही करने का कार्य जारी है