![]() |
धमतरी दानीटोला में हुई सरेआम चाकू बाजी करने वाले बाप बेटा पुलिस हिरासत में, गौरतलब हो कि 2 जून रविवार को रात्रि में लगभग 9 बजे शहर के दानीटोला वार्ड पर आसकरण अपने काम करके घर आ रहा था इस बीच बाप बेटे ने आसकरण पर चाकू और शराब के बोतल से वार कर घायल कर दिया जिनके बाद आरोपी वहा से फरार हो गए, बताया जा रहा है की.. आरोपी राज कुमार ध्रुव वा नितांत ऊर्फ दीपू ने गौरा चौरा दानीटोला साहू पारा के पास बाप बेटा काफी असलिल गाली गुप्तार कर रहे थे जिन्हे आसकरण ने मना किया जिनके बाद आरोपियों ने आसकरण को जान से मारने का षड्यंत्र रचा वही दोनो आरोपियों के हाथो में चाकू और शराब के बोतल को तोड़कर रखा हुआ था इस बीच आसकरण साहू पर पिता पुत्र मिलकर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया आरोपियों ने आसकरण के सीने वा पेट पर वार किया जिनसे प्रार्थी आसकरण को गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया जहा आसकरण की इलाज जारी है ... बताया बहरहाल पुलिस दोनो पिता पुत्र आरोपी के खिलाप आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है