पर्यावरण को बचाना अत्यंत जरूरी है एसपी धमतरी

 पर्यावरण को बचाना आज चुनौती से कम नहीं है क्योंकि जगह जगह अंधाधुन पेड़ो की कटाई की जा रही है जिनसे पर्यावरण सुरक्षित नहीं  जबकि हर प्राणी के जीवन के लिए पर्यावरण अत्यंत अवस्कता पड़ती है वृक्षों से मिलने वाली फायदा यदि गिनाए तो लंबी लिस्ट बन जाएगी  इतना है की पर्यावरण को बचाना आज जीवन जीने के लिए कही ज्यादा अवस्कता हो चुका है  जिन्हे देखते हुए पूरे देश भर में पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाई जाती है जिनका उद्देश्य केवल वृक्ष की अंधाधून कटाई को रोकने के साथ नई वृक्षारोपण करना है इस अवसर पर धमतरी पुलिस प्रशासन ने पुलिस प्रशासन मेस में वृक्षारोपण किया गया जहा पुलिस के पूरे स्टाफ ने इस पर्यावरण दिवस में शामिल हुए साथ ही जनमानस को संदेश दिया गाय की पर्यावरण को बचाना है और वृक्षारोपण करने का प्रेरणा दिया इसके अलावा पलास्टिक के चीजों से पर्यावरण को बचाना है लोग प्लास्टिक को ज्यादा महत्व न देकर पर्यावरण को दे इससे पर्यावरण में अच्छी असर पड़ने की प्रेरणा दिया पुलिस अधीक्षक ने वृक्षा रोपड़ करते हुए कहा की सभी को हर हाल में पर्यावरण को बचाना है और वृक्षा रोपन करने का हिदायत दिया बहरहाल धमतरी पुलिस की वृक्षा रोपन का कार्य सराहना है जो आज पर्यावरण खतरे में जा रही है उन्हें बचाने के साथ साथ वृक्षा रोपण करने का काम किया है