![]() |
जिले में लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा और तेज रफ्तार से लोग परेशान हो चुका है जिनका शिकायत पुलिस के पास ज्यादा आ रहा था जिन्हे देखते हुए धमतरी पुलिस ने ठाना है की अपराध को रोकने के लिए शहर के हर वार्ड सहित गांव गांव में चलित थाना लगाया गया .. पोस्ट ऑफिस वार्ड अंबेडकर इंडोर स्टेडियम से शिकायत मिल रही थी की असामाजिक लोगो द्वारा अपराध को अंजाम दिया जा रहा है जिनके बाद धमतरी पुलिस ने हर वार्ड और गांवो में चलित थाना लगाया जहा लोगो के समस्या सुनने के साथ ही पुलिस कप्तान ने वार्ड वाशियो को समझाया की अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने सहित बाहर से आए हुए लोग जो किराए में रह रहे है उसके सूचना थाने में दे इनके अलावा पुलिस ने ये भी समझाया की यदि किसी के पास मोबाइल पर OTP आता है तो उसे किसी को न दे सायबर क्राइम से बचने का और बहोत कुछ नुक्स दिया गया साथ ही बाहर गए घूमने का फोटो वीडियो फेसबुक इंस्टाग्राम पर तत्काल साझा न करने का शिफारिश किया गया ... वही कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर निकले हो और वापस नहीं आ रहा तो इसका सूचना तुरंत पुलिस को देने की जानकारी भी दिया गया ... बता दे की लगातार उपद्री लोगो का जमघट शहर के लगभग सभी वार्डो में लगा रहता है गांव भी इससे अछूता नहीं रहा यहां भी उपद्रिय को डेरा बरकरार है ... शहर के जागरूक लोगो द्वारा इसका शिकायत धमतरी पुलिस को दिया गया था जिनके बाद पुलिस ने वार्ड वार्ड गांव गांव जाकर चलित थाना का आयोजन किया गया बहरहाल पुलिस के इस चलित थाना से लोगो को साइबर क्राइम सहित कई अपराध से बचने का उपाय बताया गया ...