![]() |
धमतरी शहर के डाक बंगला वार्ड के सावित्री घृतलहरे के साथ हुई उगाही का पुलिस ने किया खुलासा ... दरअसल डाक बंगला वार्ड के सावित्री धृतलहरे को एक मोहन नेगी नाम के सख्स ने उनके बेटे टीकेश्वर धृतलहरे लहरे को सेवक पद का नौकरी दिलाने के धांसा देकर अपने परिचित पूर्णानंद देवांगन के बैंक खाता पर लाखो रुपए प्रार्थी से एट लिए ... जब प्रार्थी ने पूछा की नौकरी क्यों नही लग रही है तो आरोपी ने ठगी करके बचते गए इस बीच काफी समय गुजर गया नौकरी नहीं मिलने पर प्रार्थी ने अपने आप को ठगी का शिकार होना समझा और कोतवाली थाना आकर धोखा धडी का मामला दर्ज करवाई वही पुलिस में उगाही का मामला दर्ज कर आरोपी के तहेकिकात में जुट गए इस बीच पुलिस को मुखबिरों के सूचना पर आरोपी मोहन नेगी को नारायण पुर से गिरफ्तार किया गया बताया जाता है आरोपी प्रार्थी से धोखाधड़ी करते हुए बैंक खाते पर तीन लाख रुपए देने को कहा प्रार्थी धांसे में आकर पैसा खाता में डालते गए ऐसे करते करते काफी समय गुजर गया लेकिन नौकरी नही लगी उसके बाद प्रार्थी सावित्री ने शिकायत दर्ज करवाया शिकायत होते ही आरोपी मोहन नेगी फरार हो गया ... इधर फरार आरोपी मोहन नेगी को पुलिस ने दो साल बाद नारायणपुर से गिरफ्तार किया है ... पुलिस आरोपी से पूछताछ करने पर ठगी करना स्वीकार किया .... बहरहाल कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे और पूछ ताछ कर रही है की और कितने लोगो से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम किया है ...