![]() |
बेटों ने अपने अपने पिता को उतारा मौत के घाट ... लास दफनाकर सबूत मिटाने किया कोशिश ... सम्पत्ति के लालच में दोनो युवकों ने अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम .. जी हा धमतरी जिले कुरूद क्षेत्र सिवनीकला गांव में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब दो बुजुर्ग की लाश को देखा गया .. पुलिस ने इस दोहरे हत्या के खुलासे करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है ..
दरअसल सिवनीकला गांव के निवासी फिरंता पटेल और इतवारी राम पटेल 6 मई को रात को अपने घर पर सोए हुए थे इस बीच उनके बेटों ने सम्पत्ति के लालच में आकर अपने दो मित्र साथी के साथ मिलकर हत्या की गंभीर षड्यंत्र रचा इसके बाद चारों आरोपी रात में ही अपने मोटरसाइकिल में आकर सो रहे अपने अपने पिता को नाक गला मुख गमछा से दबाकर मौत के नींद सुला दिया ... सुबह होते ही क्षेत्र में दोहरे हत्या से सनसनी फ़ैल गई तरह तरह की बाते दोनो बुजुर्गो के मौत पर होने लगी... इस बीच आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी के साथ सामाजिक तौर से दोनो बुजुर्गो के अंतिम संस्कार भी कर दिया और सामान्य मौत होना बताने लगा ... इधर पुलिस दोहरे मौत पर संदेह जताते हुए दफनाए हुए लाश को फिर से निकाला साथ ही अस्थियों को भी बारीकी से जांच कर ग्रामीणों से पूछ ताछ कर चारो आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल किया बताया गया की आरोपी भागीरथी पटेल और दीनानाथ सम्पत्ति के लालच में अपने दो अन्य मित्र साथी के साथ मिलकर अपने अपने पिता के गमछा से नाक मुख गला दबाकर मौत के घाट उतारा .....आरोपी भागीरथी काफी कर्ज में होने से अपने पिता के सम्पत्ति हड़पने के लिए ये चाल चली थी .... दोनो बेटो ने अपने दो साथियों को पैसा देकर अपने अपने बाप को मार डाला ... और बड़ी ही चालाकी के साथ मामले को दबाने की कोशिश में जुट गए थे ... लेकिन ग्राम वासियों ने जुर्म की जानकारी पुलिस को प्रमुखता से देने पर कुरूद पुलिस चारो आरोपियों को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ...