बैंक मैनेजर ने एचडीएफसी बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर खरीदता था महेगी प्लाट बाहर करता था ऐस... गिरफ्त में क्रपट बैंक मैनेजर .. खाता धारकों के खाते से करता था रकम खाली ... जी हा धमतरी जिले के कुरूद क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक के खाता धारकों के खाता का पैसा लगातार गबन होने का सिलसिला जारी थी ...जिसके बाद एचडीएफसी प्रबंधक पीयूस राठौर ने कुरूद थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया इधर पुलिस मामले दर्ज कर जांच में जुट गए थे ...पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है ।
दरअसल कुरुद में एचडीएफसी बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटी सहित उनके सहयोगी तेजेंद्र साहू मिल कर एचडीएफसी बैंक से बड़ी धोखाधड़ी कर रहे थे .. यहां खाता धारकों के खाता से एक करोड़ चौरासी लाख चार हजार एक सौ इनकावन रुपए मैनेजर वा उनके सहयोगी द्वारा निकाल लिया गया था और दोनो आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया था बैंक मैनेजर एचडीएफसी बैंक के कस्टमरो से चेक लेकर क्रेडिट कार्ड और फ्रंट ट्रांसफर के माध्यम से करता था ठगी ... जिनका शिकायत एचडीएफसी बैंक प्रबंधक पीयुस राठौर कुरूद थाने में आकर किया जिनके बाद कुरूद पुलिस सहित धमतरी सायबर सेल आरोपी के खोजबीन में जुट गए तकनीकी मुखबिरों के माध्यम से पता लगा की फरार क्रप्ट बैंक मैनेजर श्रीकांत वा उनके सहयोगी हैदराबाद में घूम रही है इधर साइबर के टीम ने हैदरा बाद पहुंचकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर धमतरी लाया गया जहा कड़ाई से पूछ ताछ करने पर आरोपियों ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया .. बताया जा रहा है की आरोपी ने खाता धारकों का पैसा निकाल कर महेंगी प्लाट खरीदता था साथ ही अय्याशी करते थे ... आरोपी ने एचडीएफसी बैंक के खाता धारकों से एक करोड़ चौरासी लाख चार हजार एक सौ इनकावन रुपए का धोखाधड़ी किया है ... कुरूद में बैंक मैनेजर के रूप में पदस्थ थे श्रीकांत टेनेटी जो अपनी सहयोगी से मिलकर खाता धारकों की खाता साफ करने का काम को अंजाम दे रहे थे ... बहरहाल पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है