खुलेआम बेच रहे थे अवैध शराब दो जगहो से दो आरोपी कानून के सिकंजे में

 


छत्तीसगढ़ धमतरी जिले में चल रही अवैध शराब की धंधा पर पुलिस की कार्रवाही .. जिले के दो जगह पर की गई कार्रवाई दरअसल लगातार मिल रही अवैध शराब बेचने का शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आते हुए कार्रवाही किया शहर के बस स्टेंड के पास माणिकलाल डहरिया ने काफी चालाकी के साथ काले रंग के बैग पर देशी शराब का कारोबार खुलेआम कर रहे थे इस दौरान मुखबिरों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी माणिकलाल डहरिया को धर दबोचा आरोपी के पास से 25 पौवा देशी प्लेन और 4 पौवा मशाला जिनका कीमत 2690 रुपए सहित मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है वही मगरलोड क्षेत्र के मडेली भी अछूता नहीं रहा यहा रामलाल कमार ने अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब बेचने का धंधा खुलकर कर रहे थे इस बीच पुलिस ने अवैध कच्ची महुवा शराब पर कार्रवाही किया आरोपी के पास से 17 लीटर कच्ची महुवा जिनका कीमत 3900 रुपए बताया जा रहा है जिन्हे पुलिस ने जब्त कर .. दोनो आरोपियों के खिलाप आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ...