स्टेशन पारा रोड में अवैध गांजा का चल रहा था व्यापार .. लगा हथकड़ी

 


धमतरी के स्टेशन पारा रोड में बेच रहे मादक पदार्थ पर पुलिस की कार्रवाही ... दरअसल स्टेशन पारा रोड में राजकुमार नेताम के द्वारा अवैध गांजा बेचने का काम चल रहा था आरोपी ने नीला रंग के थैला पर गांजा को रखकर बेच रहे थे इस बीच थाना कोतवाली वा सायबर के टीम ने मौके पर जाकर दबिश दिया जहा आरोपी के पास से 1किलो 796 ग्राम गांजा जिनका कीमत 18,000 को जब्त किया बताया गया की आरोपी राजकुमार नेताम साकिन बैला बाजार के पास का निवासी है जो सरेआम स्टेशन पारा रोड में गांजा का अवैध धंधा कर रहा था साथ ही आरोपी ने किसी को भनक न लगे इसके लिए नीला रंग का थैला में गांजा को रख कर बेच रहे थे .. इस दौरान गांजा लेने आए हुए लोग पुलिस की दस्तक को देखकर भाग निकला लेकिन अवैध गांजा बेचने वाला राजकुमार भाग नही सके क्योंकि कोतवाली पुलिस और सायबर के टीम ने उन्हें घेर कर दबिश दिया ...बहरहाल आरोपी के खिलाप अवैध गांजा बेचने का एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है