पुलिस हिरासत में सुने मकान पर चोरी करने वाले दो आरोपी

 


कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा चोरी के आरोपियों को दरअसल धमतरी के ब्राम्हण पारा में बीते 21 मई को जेवरात सहित 80,000 रुपए एक मकान से चोरी हुई थी .. प्रार्थी ने इसका शिकायत कोतवाली पुलिस को दिया वही पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच में जुट गए .. दरअसल ब्राम्हण पारा के सोहेल मलिक अपने परिवार के साथ धमतरी जामा मस्जिद गए हुए थे इस बीच पड़ोसियो ने फोन कर बताया कि आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है यह बात सुनते ही मकान मालिक ने तुरंत अपने घर आकर देखा तो उसका होस ही उड़ गया सभी समान इधर उधर बिखरे मिले साथ ही आलमारी में रखे सोना चांदी वा नगद 80,000 रुपए भी नदारत थे .. जिनके बाद प्रार्थी ने कोतवाली आकर मामला दर्ज करवाई इधर पुलिस मामले दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुट गए ... तभी मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया .. बताया जा रहा है की आरोपियों को बीते 23 मई के रात को कोष्टापारा में घूमते देखा गया मुखबिरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया पुलिस मौके पर आकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वही आरोपियों के पास से चोरी की गई सोने चांदी का जेवरात सहित सायकल , रॉड को जब्त कर लिया गया है .. दोनो आरोपी लक्की देवांगन और खिलेश्वर निर्मलकर कोस्टापारा के निवासी है जो कुछ रोज पहले ब्राम्हण पारा में चोरी के अपराध को अंजाम दिया था .. बहरहाल पुलिस दोनो आरोपी के प्रतिकूल चोरी के मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है