गिरफ्त में 52 परी के प्रेमियों

 


धमतरी में लगातार चल रही तास पत्ती का खेल काफी फल फूल रही है क्या शहर क्या ग्राम सभी जगहों पर कायम है ये 52 परी का खेल इस बीच खबर आई है की धमतरी जिले के भखारा में चल रही अलग अलग जगह पर तास जूवा पर पुलिस ने दबिश दिया है दरअसल भखारा क्षेत्र के कोपीडीह के निवासी परमानंद के द्वारा 52 पारियों का खेल सजाया गया था इस खेल में कई आसपड़ोस के लोग इस खेल का मजा ले रहे थे इस बीच भखारा पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर जुआ खेल रहे मुख्य आरोपी सहित 5 जुवारियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मौके पर से आरोपियों के पास से नगदी 66,450 रुपए और चार मोटरसाइकिल सहित 5 नग मोबाइल जिनका कूल कीमत लगभग 1,66,450 रुपए है इसके अलावा 52 पत्ती तास को पुलिस ने जब्त किया है बता दे की भखारा क्षेत्र में ही नही बल्कि जिले के कई इलाकों में तास पत्ती का खेल बड़ी ही फल फूल रही है लोग बेखौप होकर इस खेल को खेल रहे इस खेल में कई लोग बर्बाद भी हो चुका पुलिस को चाहिए कि जिले के हर क्षेत्र में मोनेटरिंग करे और ऐसे जुवारियो को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार करना चाहिए क्योंकि इस खेल में सभी प्रकार के वर्ग शामिल है जैसे की युवा वृद्ध बच्चे भी इस खेल के चपेट में आ गई है पुलिस इसमें यदि सख्ती बरतेगी तो निश्चित ही जिले के जुवारियो की अकड़ निकल जाएगी साथ ही 52 परि का खेल में कमी आएगी बहरहाल भखारा में हुई कार्रवाही पर पुलिस ने 5 आरोपी के खिलाप जुआ खेलने वा खेलाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है