![]() |
धमतरी में हो रही सड़क दुर्घटाओ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने ई रिक्शा चालकों का बैठक लिया गया बैठक का उद्देश्य केवल यातायात व्यवस्था को ठीक बनाए रखना है दरअसल शहर में भारी वाहनों का आवा जावा जारी रहता है साथ ही ई रिक्शा भी काफी संख्या में बड़ चुका है जिन्हे देखते हुए सभी ई रिक्शा वा आटो चालकों का जिला एसपी ने बैठक लिया जहा पुलिस प्रशासन ने समझाया की अत्यधिक गति से वाहन चलाने सहित जरूरत से ज्यादा सवारी बैठाने को मना किया इसके अलावा सवारी बैठाने वा उतारने पर कहा कि सवारी वही उतारे जहा खाली स्थान हो .. और शराब सेवन कर वाहन नही चलाने सहित सम्पूर्ण कागजात ऑटो के परमिट फिटनेश,बीमा,लाइसेंस साथ रखने को कहा गया ..वही वाहनों पर आगे पीछे रेडियम टेप लगाने का हिदायत दिया इसके साथ ही यदि कोई सड़क दुर्घना में घायल हो जाता है तो उसे सीधा अस्पताल पहुंचकर पुलिस को सूचना दे बीच एसपी ने चालको को ये भी कहा की का यातायात नियमों का पांपलेट को भी लोगो को वितरण कर यातायात नियमों को बताए इसके अलावा आटो वा ई रिक्शा की सूची यातायात में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया
![]() |