![]() |
पेट्रोल टैंक पर तोड़फोड़ लूटमार करने वाले दो फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार दरअसल शुक्रवार 17 तारीख को पीपरछेड़ी देमार पर स्थित फ्यूल टैंक में 6 उत्पाती लोग पेट्रोल डलाने आए हुए थे तभी फ्यूल टैंक और आरोपियों के बीच में विवाद होने लगा विवाद इतना बड़ गया की आरोपियों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और गल्ले में रखे 30 हजार को लेकर फरार हो गए इसके बाद पेट्रोल पम्प के मालिक ने देखा की गल्ले से पैसा गायब है जिनके बाद प्रार्थी पम्प के मालिक दिनेश कुमार ने अर्जुनी थाना जाकर शिकायद दर्ज करवाई थी पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के पतासाजी में जुट गए थे मुखबिरों के सूचना सहित सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने पहले 2 नबलिको सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और दो आरोपी फरार हो गए थे जिनका पतासाजी पुलिस ने जारी रखा हुआ था की आज शनिवार को फरार एक बालक सहित दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है बताया जा रहा है की फरार दोनो आरोपी कही बाहर चला गया था वही जब अपने घर पोस्ट ऑफिस वार्ड आया हुआ था इधर मुखबिरों ने पुलिस को सूचना दिया की दोनो आरोपी अपने घर आया हुआ है जिनके बाद पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया बहरहाल पुलिस तोड़फोड़ और लूटपाट के मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गए है