किसानों के पम्प केबल को चोरी करने वाले पहुंचा सलाखों के पीछे

 


लगातार हो रही थी खेतो में चोरी

 धमतरी जिले के परेवाडीह के किसानों का खेतो में लगे मोटर पम्प का केबल वायर लगातार अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की जा रही थी .. जिनसे किसान परेशान होकर इस मामले का शिकायत अर्जुनी थाने में किया जिनके बाद पुलिस मामले दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन जारी कर दिए ... इस बीच पुलिस ने संधिक्त लोगो को पकड़ा जिनके बाद पूछ ताछ किया गया जिनमे आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया ... बताया जा रहा है परेवाडीह के किशनों के खेतो में लगें पम्प केबल वायर एक खेत के बाद दूसरे खेत पर लगातार चोरी हो रही थी जिनसे किसान परेशान हो चुका था साथ ही केबल चोरी होने से किसानों को मोटर चालू करने में समस्या भी आ रही थी इस बीच फसलों पर सही समय पर पानी नहीं दे पा रहे थे इस सब सें परेशान होकर ग्राम के किसानों ने अर्जुनी थाना आकर शिकायत दर्ज करवाया गया इधर पुलिस ने दो बालक सहित 3 आरोपी को गिफ्तार कर लिया है आरोपी कुरूद क्षेत्र के चरमुडिया गांव के निवासी है जिनका नाम इकेश्वर सतनामी है जो पिछले कुछ दिनों से ग्राम परेवाडीह में चोरी के अपराध को अंजाम देने का काम कर रहे थे आरोपियों ने अलग अलग खेतो से लगभग 30 फीट और 10 फीट मोटर पम्प केबल वायर को चोरी किया था बहरहाल पुलिस आरोपियों के खिलाप चोरी करने का प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है