अधिकारियों द्वारा जन प्रतिनिधि का अपमान एवं दुर्व्यवहार कतई बर्दास्त नही किया जाएगा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी

 


शुक्रवार 24 मई 24 को खूबलाल ध्रुव के द्वारा खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह से जन प्रतिनिधि होने के नाते अवैध रेत उत्खनन चैन माउटिंग तथा जेसीबी के द्वारा किए जाने की शिकायत हेतु मुलाकात किया गया, जहाँ पर खनिज अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्री खूबलाल ध्रुव को धमकाया गया तथा उन्हें अपमानित किया गया और पुलिस बुलाकर ऑफिस से बाहर निकाला गया,जो कि एक शर्मनाक स्थिति है, जन प्रतिनिधि जनता के मुद्दे को उठाकर उनका कार्य करवाने हेतु सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करते हैं लेकिन कुछ अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।। जिनका वीडियो वॉयरल होने पर विश्व हिंदू परिषद को भी घटना की जानकारी हुई। विहिप बजरंग दल पर्यावरण के खिलाफ किये जा रहे गतिविधियों को रोकने के लिए पूर्व में भी जिलाधीश महोदया को लिखित निवेदन कर बताया चुका है, लेकिन आज भी अवैध उत्खनन जारी है जिसका संज्ञान जिला पंचायत खूबलाल ध्रुव द्वारा लिया गया, चूंकि उत्खनन क्षेत्र ध्रुव जी का जिला पंचायत क्षेत्र में आता है।लेकिन खनिज अधिकारी द्वारा उनके साथ किया गया व्यवहार निंदनीय है यह व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जा सकता।

 इस घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा देर रात तक आपात बैठक किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस घटना के लिए संबंधित अधिकारी पर प्रशानिक कारवाही की मांग विहिप बजरंग दल जिलाधीश महोदया से करेगा। तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ तथा किसी भी जन प्रतिनिधि के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार भविष्य में दोबारा ना हो इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी के प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री जी विशेष मुलाकात करेगा और पद का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेगा।

जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद रामचंद देवांगन ने कहा कि जन प्रतिनिधि किसी पार्टी का नही होता ,जनता का प्रतिनिधि होता है, जो जनता के मुद्दे को लेकर जनता के लिए ,अधिकारियों से निवेदन प्रतिवेदन करता है और जन प्रतिनिधि का ये अपमान जनता का अपमान है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा । जिला अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा जिले भर में चलने वाले अवैध रेत खदानों को तत्काल बन्द करवाया जाए ।विहिप बजरंग दल के जिलाकार्यकारी अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ठाकुरजी ने कहा भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है ,यहाँ जनता के लिए, जनता के द्वारा ,जनप्रतिनिधियों का चुनाव होता है ,प्रशासन सरकार के कार्यों को संचालित और निष्पादित करने की संवैधानिक व्यवस्था है जो राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित और प्रशिक्षित होती है ,लोकतंत्र के इस महापर्व के दौरान किसी सम्मानित जनप्रतिनिधि का अपमान जनता का अपमान है क्योंकि वह जनता के कार्यों हेतु ही प्रशासन को आदेश ,निर्देश या निवेदन करता है, इस प्रकार की घटना लोकतंत्र की हत्या से कम नहीं है ,इस घटना पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल सख्त कार्यवाही की मांग करता है ,कारवाही नही होने पर जिले भर के बजरंगी अपना रौद्र रूप दिखाने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।उपरोक्त बैठक में जतिन देवांगन ,बिट्टू ग्वालानी ,चित्रेश साहू,मानव,विजय जी ,सुदीप अवस्थी ,शिवा अवस्थी,विजय राजवानी ,मोन्टीपहुजा,संजय ,गौरव जैन,डाकेश्वर साहू,राकेश जैन,एवं चारो प्रखंडों के पदाधिकारी उपस्थित थे।